शादी समारोह में शामिल होने जा रहे यात्रिओं से भरी ट्रैवलर की ट्रक से हुई टक्कर, एक व्यक्ति की मौत समेत सात लोग घायल

Traveller and Truck accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के मुताबिक, जींद के उझाना गांव के निकट खनौरी की तरफ जा रही एक ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जींद। हरियाणा के जींद में एक ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जींद के उझाना गांव के निकट खनौरी की तरफ जा रही एक ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज जमाकर हासिल की अग्निवीर की नौकरी, सेना ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

गढी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे उस समय हुई, जब एक ट्रैवलर दिल्ली से आठ सवारियां लेकर पंजाब के सगंरूर जिले के बहादरपुर जा रहा था कि उझाना गांव के पास दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर धुधं के कारण उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैवलर में आठ सवारी थी। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। अधिकारी ने बताया कि ट्रैवलर में सवार सभी लोगों को 28 जनवरी को परिवार के ही एक शादी समारोह में शामिल होना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़