बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा तथा दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन साप्ताहिक किये गए

train

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा तथा दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किये जाएंगे।

कोलकाता। कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा तथा दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किये जाएंगे। रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार एक जून को शुरू की गयी 02303/02304 हावड़ा- नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और 02381/02382 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) अब संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेगी। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे के निजीकरण पर बोले दो पूर्व रेल मंत्री, ट्रेन संचालन में निजी संस्थाओं को लाना गलत और तर्कहीन फैसला

अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों ट्रेनें निश्चित समय सारणी से हावड़ा से 10 जुलाई तक और नयी दिल्ली से 11 जुलाई तक चलेंगी। उसके बाद ये ट्रेनें संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेंगी।’’ दक्षिण पूर्वी रेलवे ने भी 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल और 02810/02809 हावड़ा मुम्बई सीएसएमटी स्पेशल के फेरे को दैनिक से घटाकर साप्ताहिक करने का निर्णय लिया है। उसके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब 10 जुलाई से हावड़ा से तथा 13 जुलाई से अहमदाबाद से दैनिक के बजाय साप्ताहिक आधार पर दौड़ेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़