उत्तरी और पूर्वी सिक्किम में भारी बर्फबारी होने से कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात प्रभावित

Sikkim snowfall
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान के अनुसार, लाचुंग और लाचेन के साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्ग के नाथू ला और तमजे पर भारी बर्फबारी हुई है, जिससे सामाजिक-आर्थिक गतिविधियां बाधित हो गईं। वहीं, राहगीरों को आवाजाही के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गंगटोक। उत्तरी और पूर्वी सिक्किम में भारी बर्फबारी होने के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, लाचुंग और लाचेन के साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्ग के नाथू ला और तमजे पर भारी बर्फबारी हुई है, जिससे सामाजिक-आर्थिक गतिविधियां बाधित हो गईं। वहीं, राहगीरों को आवाजाही के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से आए विक्षोभ के कारण सिक्किम में मौसम में बदलाव हुआ है, जिसके कारण सिक्किम के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में भारी बर्फबारी हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: केरल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में कराटे प्रशिक्षक गिरफ्तार

बीआरओ ने कहा कि सिक्किम में विनाशकारी बाढ़ के बाद उत्तरी सिक्किम, विशेष रूप से लाचेन घाटी तक जाने वाली संचार लाइन को भारी नुकसान पहुंचा है। इसने कहा कि भारी बर्फबारी के बाद बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट स्वास्तिक’ के तहत 758 सीमा सड़क कार्यबल (बीआरटीएफ) की एक टीम सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़कों पर आवाजाही फिर से सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़