तूफानी मौसम: आईएमडी ने मछुआरों को चेतावनी जारी की

Storm
ANI

35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। उसने कहा, ‘‘मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे तिथियों के दिन समुद्र के इन क्षेत्रों में न जाएं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों में दक्षिण तमिलनाडु के तट एवं अन्य क्षेत्रों में तूफान चलने की आशंका जताई है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (टीएनएसडीएमए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय द्वारा सुबह साढ़े पांच बजे दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार को दक्षिण तमिलनाडु तट, निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी पर और उसके पास 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से तेज हवा चलने की आशंका है।

टीएनएसडीएमए ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए यह जानकारी दी। आईएमडी ने बृहस्पतिवार तक इसी तरह की स्थिति रहने का पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि 19 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु तट एवं दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट पर और उसके पास 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। उसने कहा, ‘‘मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे तिथियों के दिन समुद्र के इन क्षेत्रों में न जाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़