मध्य प्रदेश के अनूपपुर में किसान आंदोलन के समर्थन में निकली ट्रैक्टर रैली
दिनेश शुक्ल । Jan 26 2021 10:35PM
किसान नेताओं ने बताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन का नेतृत्व मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, महासचिव दलवीर केवट, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगल किशोर, कोषाध्यक्ष सहसराम चौधरी एवं सीटू महासचिव इंद्र पति सिंह ने किया।
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में किसान आन्दोलन के सर्मथन में मध्य प्रदेश किसान सभा एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन (सीटू)के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च में शामिल किसान एवं मजदूरों ने किसान विरोधी काला कानून, मजदूर विरोधी श्रम संहिता को रद्द करो, पुनर्वास के शर्तों के अनुसार मोजर बेयर पावर प्लांट में खातेदारों को नौकरी दो, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव के विरुद्ध कायम फर्जी मुकदमा रद्द करनें सहित कई मांगो को लेकर नारा लगाते हुए रैंली निकाली।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
किसान नेताओं ने बताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन का नेतृत्व मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, महासचिव दलवीर केवट, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगल किशोर, कोषाध्यक्ष सहसराम चौधरी एवं सीटू महासचिव इंद्र पति सिंह ने किया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़