News Raftaar I PM Modi और Sharad Pawar ने आज क्या कहा, पढ़ें आज की टॉप 10 ब्रेकिंग खबरें

raftar pic
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Apr 8 2023 6:29PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नीत सरकार से राज्य के लोगों के वास्ते विकास की योजनाओं में कोई बाधा नहीं पहुंचाने की अपील की।

मोदी की तेलंगाना सरकार से अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नीत सरकार से राज्य के लोगों के वास्ते विकास की योजनाओं में कोई बाधा नहीं पहुंचाने की अपील की। उन्होंने राज्य में केंद्र की पहलों को लेकर सत्तारूढ़ दल के कथित असहयोग पर ‘दुख’ व्यक्त किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने वाले मुट्ठी भर लोग इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि वे तेलंगाना के लोगों के लिए शुरू की गई परियोजनाओं से कैसे लाभ हासिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

चेन्नई में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन के कई अन्य पहलुओं में पुनर्वास और विकास कुछ ऐसा है जो यह महान संस्था लोगों को प्रदान कर रही है। 

Arunachal Pradesh के दौरे पर जाएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 अप्रैल को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास अरुणाचल प्रदेश के किबिथू गांव में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्रालय (एमएचए) के अनुसार शाह 10  और 11 अप्रैल को पूर्वोत्तर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। भारत-चीन सीमा पर गांवों के व्यापक विकास के उद्देश्य से केंद्र प्रायोजित 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' (वीवीपी) को लॉन्च किया जा रहा है।

पवार के बयान पर बवाल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि वह अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच के पूरी तरह से खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इस संबंध में उच्चतम न्यायालय की एक समिति अधिक उपयुक्त और प्रभावी होगी। कांग्रेस ने पवार के बयान पर कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति का जांच का दायरा बहुत सीमित है तथा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ही सच सामने आ सकता है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि सच्चाई छिपाई जा रही है, इसलिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है।

दिल्ली की शिक्षा क्रांति के पीछे सिसोदिया का हाथ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि मनीष सिसोदिया की वजह से पिछले आठ वर्षों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो सका, जो हर सुबह छह बजे उठकर उनके निरीक्षण पर निकल जाते थे। पूर्व शिक्षा मंत्री के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कहा, केंद्र ने मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल में डाल दिया। 

अब माफिया की सिट्टी-पिट्टी गुम है: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेराज्य में कानून के राज की तारीफ करते हुए शनिवार को कहा कि जिन लोगों को पहले कानून-व्यवस्था की परवाह नहीं थी, अब वह कानूनी कार्रवाई के दौरान पत्ते की तरह कांपने लगते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले उत्‍तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था को धता बताते थे, आज आप देख रहे होंगे कि उन्हें अपनी जान के लाले पड़ रहे हैं। 

हम विश्व मंगल साधना के मौन पुजारी हैं: भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत ने शनिवार को संगठित कार्य शक्ति की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ‘हम विश्व मंगल साधना के मौन पुजारी हैं।’ साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा के लिए उपयुक्त एवं उत्कृष्टता पूर्ण कार्यकर्ता बनने का संकल्प लेने का आह्वान किया। 

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को असम के तेजपुर वायुसेना अड्डे पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। यह किसी लड़ाकू विमान की उनकी पहली उड़ान थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति तीनों सेवाओं की सर्वोच्च कमांडर हैं। वह फिलहाल असम की यात्रा पर हैं।


पुजारा ने कहा, कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है

भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में काउंटी सत्र के अपने शुरूआती मैच में ससेक्स के लिए शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि वह जिन चीजों पर काम कर रहे हैं, अब उसके ‘सकारात्मक नतीजे’ मिल रहे है।’’ भारतीय टीम में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

रूस संयुक्त राष्ट्र के तीन निकायों का चुनाव हारा

रूस इस सप्ताह यूक्रेन मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के तीन निकायों का चुनाव हार गया, जो एक साल से अधिक समय पहले यूक्रेन पर उसके हमले के खिलाफ कई देशों के कड़े रुख का संकेत है। चव्वन सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (इकोसॉक) में मतदान संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा रूस के खिलाफ छह गैर-बाध्यकारी प्रस्तावों के अनुमोदन के बाद हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़