अधिकतर सही साबित होने वाले टुडेज चाणक्या ने भी कहा- MP, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीतेगी
टुडेज चाणक्या ने विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अपना एक्जिट पोल जारी कर दिया है। टुडेज चाणक्या एकमात्र ऐसी सर्वे एजेंसी है जिसके अधिकतर अनुमान सही साबित हुए हैं।
टुडेज चाणक्या ने विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अपना एक्जिट पोल जारी कर दिया है। आपको बता दें कि टुडेज चाणक्या एकमात्र ऐसी सर्वे एजेंसी है जिसके अधिकतर अनुमान सही साबित हुए हैं। पाँच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के एक्जिट पोल विभिन्न चैनलों ने जारी कर दिये हैं लेकिन टुडेज चाणक्या ने सिर्फ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए एक्जिट पोल जारी किया है। आइए डालते हैं एक नजर-
#TCExitPoll
— Today's Chanakya (@TodaysChanakya) December 7, 2018
MP Seat Projection
Congress 125 ± 12 seats
BJP 103 ± 12 seats
Others 2 ± 5 seats
#TCExitPoll
— Today's Chanakya (@TodaysChanakya) December 7, 2018
MP Vote Share
Congress 45% ± 3%
BJP 41% ± 3%
Others 14% ± 3%
टुडेज चाणक्या कहता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 50 सीटें, भाजपा को 36 और अन्य को चार सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 125, भाजपा को 103 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। टुडेज चाणक्या ने कहा है कि सभी अनुमानों में कुछ सीटों की संख्या में वृद्धि की भी संभावना है।
अन्य न्यूज़