लोकसभा में ट्रंप के बयान पर हंगामा, पीएम जवाब दो के लगे नारे
मरान खान से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने को कहा है, अगर मुझे ऐसा करने को कहा जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं। जिसके बाद भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था वहीं व्हाइट हाउस ने भी अपने आधिकारिक बयान में ट्रंप के दावे से पल्ला झाड़ लिया था।
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर विपक्ष का हंगामा लोकसभा में आज भी जारी है। सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने सदन में 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे लगाए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में बयान दें प्रधानमंत्री। ट्रंप के बयान पर मोदी चुप क्यों हैं? कांग्रेस सांसदों की मांग है कि कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें।
इसे भी पढ़ें: UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस सांसदों की बैठक
Delhi: Opposition MPs continue to protest in Lok Sabha seeking a reply from Prime Minister Narendra Modi in Parliament on statement of US President Donald Trump on Kashmir. pic.twitter.com/31VmUFytnJ
— ANI (@ANI) July 24, 2019
अन्य न्यूज़