महाकुंभ को यादगार बनाने के लिये योगी सरकार कई देशों में करायेगा रोड शो

Maha Kumbh
ANI
अजय कुमार । Oct 9 2024 4:49PM

प्रयागराज महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश में भी रोड़ शो की तैयारी कर रहा है। वहीं प्रदेश के सभी 18 मंडलों में कुंभ समिट का आयोजन होगा।

लखनऊ। वर्ष 2024 धीरे-धीरे इतिहास के पन्नों में सिमटने को आगे बढ़ रहा है। वैसे तो यह क्रमिक तथा निरंतर चलने वाली सतत प्रक्रिया है। फिर भी नये साल का जश्न मनाया ही जाता है। आने वाला वर्ष 2025 भी इससे अछूता नहीं है। खासकर अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ ने वर्ष 2025 की अहमियत और भी बढ़ा दी है। अगले वर्ष प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को यादगार बनाने और इसके प्रचार प्रसार के लिये योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 

प्रयागराज महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश में भी रोड़ शो की तैयारी कर रहा है। वहीं प्रदेश के सभी 18 मंडलों में कुंभ समिट का आयोजन होगा। 08 अक्टूबर मंगलवार से लखनऊ में शुरू हुए कुंभ समिट का समापन 14 दिसंबर को प्रयागराज में होगा। उत्तर प्रदेश में रोड़ शो के साथ ही बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ कवि कुंभ, भक्ति कुंभ का भी आयोजन होगा। योगी सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 2025 में होने वाले महाकुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दो दिन पहले खुद मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की है और 19 दिसंबर तक सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: योगी ने हरियाणा में बदल दिये नतीजे तो पार्टी में बढ़ा कद

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिसंबर के बाद कभी भी महाकुंभ में आ सकते हैं। जयवीर ने बताया कि संस्कृति विभाग पूरे विश्व में कुंभ का प्रचार करेगा। भारत के अलावा नेपाल, मॉरीशस, इंडोनेशिया, श्रीलंका, कंबोडिया, गुयाना दक्षिण अफ्रीका, त्रिनिदाद, फिजी, सूरी नाम, थाईलैंड, सिंगापुर समेत कई देशों में रोड़ शो के साथ महाकुंभ से जुड़ी फोटो प्रतियोगी, प्रदर्शनी, उप शास्त्रीय गायन, वादन, पेंटिग, छायांकन प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर होने वाले कार्यक्रम में पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, सूचना विभाग, हाईस्कूल, इंटर व स्नातक स्तर के शैक्षिक संस्थानों को जोड़ेंगे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रजिस्टर्ड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़