2024 लोकसभा की तैयारी में जुटी TMC, दिल्ली में विपक्ष के दिग्गज नेताओं से मिलेंगी ममता
अभिषेक बैनर्जी पार्टी के विस्तार की योजनाओं पर भी काम करने की शुरुआत कर दी है। पश्चिम बंगाल में बंपर जीत के बाद ममता बनर्जी का यह पहला दिल्ली दौरा है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद ममता बनर्जी आत्मविश्वास से भरपूर हैं। भले ही उन्हें नंदीग्राम में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके नेतृत्व में उनकी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा। पश्चिम बंगाल जीत के बाद अब ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की निगाहें 2024 के लोकसभा चुनाव पर टिक गई है। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में ममता बनर्जी नजर आती हैं। ऐसे में ममता बनर्जी ने 2024 को ध्यान में रखकर अभी से ही तैयारियों की शुरुआत कर दी है। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी जल्द ही दिल्ली दौरे पर आएंगी।
इसे भी पढ़ें: मुकुल रॉय को पीएसी अध्यक्ष बनाए जाने के मुद्दे पर शुभेंदु अधिकारी ने की लोकसभा अध्यक्ष से बात, कहा- लोकतांत्रिक मानदंडों का हो रहा घोर उल्लंघन
सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी 20 से 25 जुलाई के बीच कभी भी दिल्ली आ सकती हैं। इस दौरान वह कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी। ममता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकती हैं। ममता ने उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया था। सूत्रों का दावा है कि ममता बनर्जी के इन मुलाकातों का एजेंडा 2024 में होने वाले आम चुनाव होगा।
इसे भी पढ़ें: अदालत ने शुभेंदु अधिकारी की जीत के खिलाफ ममता बनर्जी की चुनाव याचिका विचारार्थ स्वीकार की
ममता बनर्जी की ओर से हाल में ही भाजपा छोड़ तृणमूल में वापस लौटे मुकुल रॉय को इसको लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के दौरान ही शत्रुघ्न सिन्हा भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी भी रह सकते हैं। हाल में ही उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया है। अभिषेक बैनर्जी पार्टी के विस्तार की योजनाओं पर भी काम करने की शुरुआत कर दी है। पश्चिम बंगाल में बंपर जीत के बाद ममता बनर्जी का यह पहला दिल्ली दौरा है।
अन्य न्यूज़