तृणमूल कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार, कहा- पहले दिल्ली संभाल लें

tmc-hits-out-at-amit-shah-asks-him-to-take-care-of-delhi
[email protected] । Mar 2 2020 8:27AM

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की और कहा कि उपदेश देने के बजाए उन्हें दिल्ली हिंसा में निर्दोष लोगों की जान नहीं बचा पाने के लिये माफी मांगनी चाहिए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की और कहा कि उपदेश देने के बजाए उन्हें दिल्ली हिंसा में निर्दोष लोगों की जान नहीं बचा पाने के लिये माफी मांगनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कट्टरता और घृणा के बगैर बेहतर है और आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में “यह फैलाने की कोशिश कर रही है।”

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के नेतृत्व में देश ने विकसित की है अग्रसक्रिय रक्षा नीति: शाह

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने एक ट्वीट में कहा, “बंगाल आने और यहां उपदेश देने के बजाए अमित शाह आपको दिल्ली हिंसा में ठीक अपनी नाक के नीचे 50 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान जाने पर जवाब देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।” दिल्ली में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की जान चली गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। 

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम ने शाह से पूछा, अगर अल्पसंख्यक CAA से प्रभावित नहीं होंगे तो मुसलमान बाहर क्यों ?

अभिषेक ने एक ट्वीट में कहा, “श्रीमान शाह, बंगाल कट्टरता और नफरत के बिना ही बेहतर है जो भाजपा फैलाने की कोशिश कर रही है।” शहर में एक रैली के लिये आए शाह ने भरोसा जताया था कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी और बंगाल में “बदतर” होती कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की थी। शाह ने यह आरोप भी लगाया कि तृणमूल सरकार राज्य में केंद्र की कल्याणकारी नीतियों को लागू नहीं होने दे रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़