Tirupati Laddu Prasadam row | YS Sharmila ने गृह मंत्री Amit Shah को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग की

YS Sharmila
ANI
अंकित सिंह । Sep 20 2024 3:27PM

शर्मिला ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें कहा गया कि जिस दिन उन्होंने सत्ता संभाली थी उस दिन एक नमूना लिया गया था और इस नमूने में बताया गया था कि तिरूपति में प्रसाद, लड्डू बनाने के लिए जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें गोमांस की चर्बी और मछली का तेल भी था।

तिरूपति लड्डू प्रसादम विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने पूरे मामले को लेकर तत्काल सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है। वाईएस शर्मिला ने कहा कि कल आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि पिछली सरकार प्रसादम में मिलावट में शामिल थी। उन्होंने कहा कि यह न केवल आंध्र प्रदेश बल्कि पूरे देश और यहां तक ​​कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करोड़ों लोगों की भावनाओं, भावनाओं और आस्था से जुड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: तिरुपति प्रसादम विवाद पर जेपी नड्डा में मांगी पूरी रिपोर्ट, बोले- कानून और FSSAI के दायरे में जो भी आएगा...

शर्मिला ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें कहा गया कि जिस दिन उन्होंने सत्ता संभाली थी उस दिन एक नमूना लिया गया था और इस नमूने में बताया गया था कि तिरूपति में प्रसाद, लड्डू बनाने के लिए जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें गोमांस की चर्बी और मछली का तेल भी था। उन्होंने आगे कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा कि चंद्रबाबू नायडू ने इसे इतना अनौपचारिक क्यों बना दिया। कांग्रेस पार्टी ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह कोई छोटा मामला नहीं है.' इसका संबंध किसी छोटे समूह से लेकर करोड़ों लोगों तक नहीं है। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। 

इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तेलुगु देशम पार्टी के तिरूपति मंदिर में लड्डू (मिठाई) तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में बीफ टैलो, लार्ड (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल के आरोपों पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। नड्डा ने इसको लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इसकी जानकारी मिलने के बाद मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू से बात की और उनसे ब्योरा लिया। मैंने उनसे उपलब्ध रिपोर्ट साझा करने को कहा है ताकि मैं इसकी जांच कर सकूं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मैं राज्य नियामकों से भी बात करूंगा और इसकी जांच करूंगा। खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मैंने रिपोर्ट मांगी है और हम इसकी जांच करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Animal Fat in Tirupati Laddu: तिरुपति प्रसाद में जानवर की चर्बी, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने किया कंफर्म

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूरे मामले पर कहा कि तिरूपति में लड्डू में (जानवरों की) चर्बी मिलाने की जो घटना सामने आई है, उसके बारे में मैं दो बातें कहना चाहूंगा। पहला, यह 20,000 करोड़ रुपये का है और इसकी जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए। पिछली सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी एकमात्र महिला स्वामित्व वाली संस्था श्रीजा से घी नहीं खरीदा था। उन्होंने कहा कि इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए कि घी किस कीमत पर खरीदा गया और चर्बी वाला घी क्यों खरीदा गया? दूसरे, यह हिंदू समुदाय के साथ घोर अन्याय है। जिसने भी ऐसा किया है उसे सिर्फ मिलावट की सजा नहीं दी जानी चाहिए बल्कि उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने वाली सरकार एक विशेष समुदाय की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़