दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का गढ़ बना तिहाड़, चिदंबरम के बाद पहुंचे शिवकुमार
डीके शिवकुमार पर करीब आठ करोड़ रुपये के धनशोधन की कोशिश करने का आरोप है। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी आईएनएक्स मीडिया मामले में इसी जेल परिसर में बंद हैं।
कर्नाटक की राजनीति में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस डीके शिवकुमार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। डीके शिवकुमार को गुरुवार सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। शिवकुमार को तिहाड़ जेल नंबर 7 के वार्ड नंबर 2 में रखा गया है। इसी जेल परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम भी बंद हैं।
Congress leader Lakshmi Hebbalkar appears before the Enforcement Directorate (ED) for questioning, in connection with money laundering case registered against DK Shivakumar. pic.twitter.com/6l79gSBEzm
— ANI (@ANI) September 19, 2019
इससे पहले 17 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। डीके शिवकुमार पर करीब आठ करोड़ रुपये के धनशोधन की कोशिश करने का आरोप है। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी आईएनएक्स मीडिया मामले में इसी जेल परिसर में बंद हैं।
अन्य न्यूज़