दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का गढ़ बना तिहाड़, चिदंबरम के बाद पहुंचे शिवकुमार

tihar-a-stronghold-of-veteran-congress-leaders-reaches-shivkumar-after-chidambaram
अभिनय आकाश । Sep 19 2019 2:30PM

डीके शिवकुमार पर करीब आठ करोड़ रुपये के धनशोधन की कोशिश करने का आरोप है। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी आईएनएक्स मीडिया मामले में इसी जेल परिसर में बंद हैं।

कर्नाटक की राजनीति में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस डीके शिवकुमार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। डीके शिवकुमार को गुरुवार सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। शिवकुमार को तिहाड़ जेल नंबर 7 के वार्ड नंबर 2 में रखा गया है। इसी जेल परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम भी बंद हैं।

इससे पहले 17 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। डीके शिवकुमार पर करीब आठ करोड़ रुपये के धनशोधन की कोशिश करने का आरोप है। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी आईएनएक्स मीडिया मामले में इसी जेल परिसर में बंद हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़