Thane में मंदिर से चांदी की तीन मूर्तियां चोरी, आरोपी को पकड़ने में जुटी पुलिस

silver idols
प्रतिरूप फोटो
ANI

मंदिर की देखरेख करने वाले एक शख्स की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराआों में मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में एक अज्ञात महिला ने एक मंदिर से 40,000 रुपये मूल्य की चांदी की तीन मूर्तियां कथित तौर पर चुरा लीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे खंबलपाड़ा के भोईरवाड़ी स्थित शिव मंदिर में हुई। डोंबिवली पूर्व में तिलक नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की देखरेख करने वाले एक शख्स की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराआों में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी की गई मूर्तियों का कुल वजन 450 ग्राम है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़