सरकार ने जारी किया आंकड़ा, 10 साल में एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों में तीन लोगों की मौत

sports

नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 10 साल में एयरो स्पोर्ट्स (हवाई खेलों) के दौरान पांच हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी।

नयी दिल्ली। नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 10 साल में एयरो स्पोर्ट्स (हवाई खेलों) के दौरान पांच हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के अनुसार भारत में पिछले दस साल में एयरो स्पोर्ट्स के दौरान पांच दुर्घटनाएं घटीं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में माइक्रोलाइट विमानों से जुड़े दो हादसे हुए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympic Update: शुक्रवार से होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज, इन खिलाड़ियो पर होगी नज़र

सिंह के अनुसार ग्लाइडर से जुड़ी तीन दुर्घटनाएं घटीं जिनमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। सिंह ने कहा कि सभी एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए नियमन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि डीजीसीए बैलून, ग्लाइडर, माइक्रोलाइट आदि के पंजीकरण के लिए प्रमाणपत्र जारी करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़