फतेहपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, चार घायल
हुसेनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सात मील चौराहा के पास साइकिल से जा रहे रिंकू (20) और श्यामू (16) को डंपर (मिनी ट्रक) ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मानपुर के रहने वाले थे।
फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हुसेनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सात मील चौराहा के पास साइकिल से जा रहे रिंकू (20) और श्यामू (16) को डंपर (मिनी ट्रक) ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मानपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर थे और साइकिल से मजदूरी करने फतेहपुर शहर जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: भारत में दुर्घटना परीक्षणों के आधार पर वाहनों को स्टार रेटिंग दी जाएगी: गडकरी
एसएचओ ने बताया कि एक अन्य घटना में दोपहर करीब एक बजे खंबई बाबा के नजदीक अचाकापुर गांव में एक ट्रक और पिकअप तथा मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। पिकअप में सवार तीन लोग रायबरेली निवासी रामअवध (28), धीरज (26)तथा फतेहपुर निवासी जयप्रकाश (40) घायल हो गए तथा मोटरसाइकिल सवार पवन मौर्य और उसकी पत्नी माया देवी भी घायल हो गई।
इसे भी पढ़ें: गौतम अडानी मना रहे हैं अपना 60वां जन्मदिन, कुल संपत्ति का 8 फीसदी करेंगे दान
सभी घायलों को जिले के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मोटरसाइकिल सवार पवन मौर्य (33) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अन्य न्यूज़