अयोध्या ट्रक पलटने से तीन छात्रा की मौत, एक घायल

three girl students died in ayodhya truck overturn
सत्य प्रकाश । Dec 24 2021 3:15PM

अयोध्या में एनएच 27 पर से रफ्तार से आ रही ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद पलटा, ट्रक के नीचे दबी थी चार छात्रा

अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन स्कूली छात्राओं की मौत से कोहराम मच गया. तीनों छात्राएं आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया. इस हादसे में ट्रक के नीचे चार छात्राएं आ गई. जिसमें तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में जमीन खरीदारी को लेकर बढ़ा विवाद, भाजपा पर लगाए गए बड़े आरोप

दरसअल लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना सुबह करीब 9:00 बजे हुई, जब 4 छात्राएं शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए आ रही थीं. हाईवे से जो रास्ता शहर के अंदर आता है उसी रास्ते पर मोड़ के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिसके नीचे तीन छात्राएं बुरी तरह से दब गईं. जबकि एक छात्रा का पैर नीचे दब गया था. चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग बचाव के लिए पहुंचे लेकिन छात्राओं को बचा नहीं पाए. आनन-फानन में एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडे के निर्देश पर पुलिस टीम क्रेन लेकर पहुंची और ट्रक को सीधा कर छात्राओं को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के मंत्री ने सपा-बसपा पर लगाया आरोप, कहा- प्रदेश में विनाश नहीं विकास चाहिए

मामला लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर आज तड़के का बताया जा रहा है.इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर रह कर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़