Faridabad : Loan दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार
फरीदाबाद में एक वित्तीय बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर लोगों से कथित ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के निखिल कुमार व शशिकांत और दिल्ली के विनोद के रूप में हुई है, जो ज्यादातर तमिलनाडु के लोगों से तमिल में बात कर उनके साथ ठगी किया करते थे।
फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक वित्तीय बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर लोगों से कथित ठगी के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 91 थाने की साइबर पुलिस की एक टीम ने प्रतिबिंब एप्लिकेशन का उपयोग कर तीन आरोपियों का पता लगाया। देश भर में साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार द्वारा प्रतिबिंब एप्लिकेशन तैयार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के निखिल कुमार व शशिकांत और दिल्ली के विनोद के रूप में हुई है, जो ज्यादातर तमिलनाडु के लोगों से तमिल में बात कर उनके साथ ठगी किया करते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़ितों को फरीदाबाद के इंडियाबुल्स धानी फाइनेंस से ऋण दिलाने का वादा करते थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया, आरोपी खुद को बैंक अधिकारी और कर्मचारी बताते थे। वे लोगों से तमिल में बात किया करते थे।
पुलिस ने बताया कि वे पीड़ितों से अपने बैंक खातों में पैसे हस्तांतरित करने के लिए कहते थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए। सिंह ने बताया, सभी आरोपियों को शहर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अन्य न्यूज़