सतीश पूनियां का गहलोत पर पलटवार, कहा- घोड़े का जिक्र करने वाले खरीदते हैं हाथी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि वे लोग हम पर ‘होर्स ट्रेडिंग’ (खरीद फरोख्त) का आरोप लगाते हैं जिन्होंने दो बार राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सारे विधायक खरीद कर ‘एलिफ़ेंट ट्रेडिंग’ की है।
जयपुर। कांग्रेस के कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि घोड़े का जिक्र करने वाले राज्य में हाथी खरीदते हैं। पूनियां ने राज्य में दो बार बसपा के विधायकों को कांग्रेस में शामिल किए जाने की ओर इशारा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे लोग हम पर ‘होर्स ट्रेडिंग’ (खरीद फरोख्त) का आरोप लगाते हैं जिन्होंने दो बार राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सारे विधायक खरीद कर ‘एलिफ़ेंट ट्रेडिंग’ की है।
इसे भी पढ़ें: RS चुनाव तक होटल में ही रुकेंगे विधायक, प्रलोभन दिए जाने के मामले की हो रही जांच: अविनाश पांडे
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह विधायकों को प्रलोभन दे रही है। इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो व विशेष कार्यबल एसओजी में भी की गयी है। पूनियां ने कहा, ना कोई खरीद रहा है और ना कोई बिक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत जनता को भरमाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं। भाजपा नेता ने दावा किया कि 1993 में भैरो सिंह शेखावत की सरकार बनने से रोकने और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हरियाणा से पार्टी के एक नेता चार्टर विमान से पैसे लेकर आए थे। अशोक गहलोत उस वक्त केंद्रीय मंत्री थे।
इसे भी पढ़ें: गहलोत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा, कहा- बचाव के लिए जन जागरुकता जरूरी
उन्होंने कहा कि सारा राज्य जानता है कि 1996 में अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए अमेरिका गए शेखावत के पीछे षड्यंत्र कर उनकी सरकार गिराने की कोशिश हुई। शेखावत को इलाज बीच में छोड़ कर वापस आना पड़ा था। उस वक्त विधायकों को पैसों की पेशकश हुई। गहलोत उस वक्त प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
इसे भी देखें: Gehlot का Modi-Shah पर हमला, कहा- Congress मुक्त भारत नहीं बन सकता
अन्य न्यूज़