ये उनकी सोच है, पार्टी की नहीं, जयराम रमेश के दावों पर बोले सैम पित्रोदा

Sam Pitroda
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 28 2024 12:18PM

सैम पित्रोदा लोकसभा चुनावों के बीच कई विवादास्पद टिप्पणियों से उत्पन्न राजनीतिक तूफान के कारण 8 मई को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख के रूप में बहाल होने के एक दिन बाद सैम पित्रोदा ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि पूर्व ने नेतृत्व को आश्वासन दिया था कि वह विवादों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ेंगे। पित्रोदा ने कहा कि ये विचार केवल जयराम रमेश के हैं, न कि पार्टी के और वो ऐसा कहने के हकदार हैं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि जयराम जो कहते हैं, वह जयराम का अपना नजरिया है, जरूरी नहीं कि वह पार्टी का नजरिया हो। सैम पित्रोदा लोकसभा चुनावों के बीच कई विवादास्पद टिप्पणियों से उत्पन्न राजनीतिक तूफान के कारण 8 मई को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: Congress सांसदों ने NEET के मामले पर चर्चा के लिए दोनों सदन में नोटिस दिए

उन्होंने भारत में विरासत कर कानून लागू करने की वकालत की थी और इस बात का जिक्र किया था कि कैसे दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं और पश्चिम के लोग अरब की तरह दिखते हैं और पूर्व के लोग चीनी की तरह दिखते हैं। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीजेपी ने सैम पित्रोदा की वापसी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस सैम के पुराने बयान से इस्तेफाक रखती है। 

इसे भी पढ़ें: Caste System in India Part 5| संविधान बचाओ के नाम पर कांग्रेस कर रही जाति कार्ड का इस्तेमाल| Teh Tak

मई में पित्रोदा ने कहा था कि भारत दुनिया में लोकतंत्र का एक चमकदार उदाहरण है, इस बारे में बोलते हुए पित्रोदा ने कहा था कि देश के लोग 75 साल से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं, जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं। पित्रोदा ने 'द स्टेट्समैन' को दिए एक साक्षात्कार में भारत में लोकतंत्र पर विचार करते हुए कहा, "हम 75 वर्षों से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं, जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं। हम एक देश पर पकड़ बनाए रख सकते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़