चंडीगढ़ में होगी उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
एक सरकारी विज्ञप्ति में बुधवार को यहां बताया गया कि सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रत्येक राज्य से दो-दो मंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक, राज्यों के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी इसमें भाग लेंगे।
चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को यहां उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के अलावा केंद्रशासित प्रदेश बनने जा रहे जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा दिल्ली शामिल हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री परिषद के उपाध्यक्ष और बैठक के मेजबान हैं।
Union Minister for Home Affairs, Amit Shah to chair 29th meeting of Northern Zonal Council at Chandigarh, on September 20. The Northern Zonal Council comprises of Haryana, Himachal Pradesh, Punjab & Rajasthan, Union Territories of Jammu&Kashmir and Ladakh and Delhi. (file pic) pic.twitter.com/2tQyNla822
— ANI (@ANI) September 18, 2019
एक सरकारी विज्ञप्ति में बुधवार को यहां बताया गया कि सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रत्येक राज्य से दो-दो मंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक, राज्यों के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी इसमें भाग लेंगे। इससे पहले क्षेत्रीय परिषद की पिछली बैठक चंडीगढ़ में 12 मई 2017 को आयोजित की गयी थी। राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अंतर्गत 1957 में पांच क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री इन पांच परिषदों के अध्यक्ष हैं।
अन्य न्यूज़