लोकसभा चुनाव में मुकाबला अलग किस्म का होगा : माकपा

CPIM
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत के साथ हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जबकि कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस को हराने में कामयाब रही।

 मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला अलग तरह का होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत के साथ हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जबकि कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस को हराने में कामयाब रही।

माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि तेलंगाना समेत चार राज्यों में कांग्रेस का मत प्रतिशत अच्छा रहा है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चूंकि भाजपा जीत रही है, महज इसलिये यह कहना गलत है कि भगवा लहर है। वे अभी जीत रहे हैं, लेकिन यह देखना होगा कि क्या यह जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुकाबला अलग किस्म का होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़