पूर्ववर्ती सरकार पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- विकास का नहीं था कोई एजेंडा, परिवार ही उनकी सोच थी

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिकों के प्रति सम्मान रखता हो, उनका दर्द समझता हो, किसानों की परिस्थितियों को समझता हो, उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि आज हर किसी को नौकरी मिल रही है बिना भेदभाव से।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मिर्जापुर में 3,037 करोड़ रुपए की लागत से बने 146 किमी लम्बे 4 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को बहुत कुछ दिया है। नितिन गडकरी जी आज इन राजमार्गों के लोकार्पण के लिए यहां आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार की सोच संकुचित थी, विकास का कोई एजेंडा नहीं था, सिर्फ परिवार ही उनकी सोच में था। 2014 के बाद जो सरकार आई, उसके लिए पूरा देश ही उसका परिवार है। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने प्रदेश में लागू किया ESMA, 6 महीने नहीं होगी कोई हड़ताल 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से सड़क ट्रांसपोर्ट के मामले में जितना कार्य 2014 तक नहीं हुआ था उससे अधिक 2014 के बाद से अब तक हो चुका है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिकों के प्रति सम्मान रखता हो, उनका दर्द समझता हो, किसानों की परिस्थितियों को समझता हो, उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि आज हर किसी को नौकरी मिल रही है बिना भेदभाव से, लेकिन पहले नौकरी सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित रहती थी। प्रदेश में नौकरी निकलते ही एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था। 

इसे भी पढ़ें: चुपके से अखिलेश के फोन की रिकॉर्डिंग सुनते हैं योगी? आरोपों पर दिया ये जवाब 

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश की जनता से योगी आदित्यनाथ का साथ देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आप योगी जी का साथ दें, डबल इंजन की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आने वाले पांच सालों में आठ लाख करोड़ रुपये के काम होंगे, मैं ये वचन देता हूं। उन्होंने कहा कि आज यूपी की तस्वीर बदल रह है, यहां अच्छे स्कूल खुल रहे हैं, स्कूलों में सुविधाएं बढ़ रही हैं, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उद्योग लग रहे हैं, ये विकास है।

यहां सुने पूरा संबोधन:- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़