MP Election: 'कांग्रेस में मची भगदड़', BJP के दावे पर कमलनाथ बोले- भगवा दल को अपनी चिंता करनी चाहिए

Kamal Nath
ANI
अंकित सिंह । Oct 16 2023 12:17PM

भारतीय जनता पार्टी द्वारा वंशवादियों को टिकट बांटने के आरोपों पर जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा, 'बीजेपी को अपनी चिंता करनी चाहिए।' कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश की जनता को एहसास हो रहा है कि किस प्रकार उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है और कैसे प्रदेश को चौपट बनाया गया है....बीजेपी अपनी चिंता करें हमारी चिंता न करें।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट के कुछ दावेदारों के बीच निराशा को स्वीकार करते हुए कहा, "कुछ लोगों का निराश होना स्पष्ट है।" पार्टी के कुछ नेताओं और उनके समर्थकों के बीच निराशा के बारे में पूछे जाने पर, कमल नाथ ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 4,000 लोगों ने कांग्रेस के टिकटों पर अपना दावा पेश किया, और कहा कि "सभी 4,000 लोगों को टिकट नहीं दिया जा सकता"। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अंत में वे कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: मप्र विस चुनाव: कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची में 69 निवर्तमान विधायकों को शामिल किया

भारतीय जनता पार्टी द्वारा वंशवादियों को टिकट बांटने के आरोपों पर जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा, 'बीजेपी को अपनी चिंता करनी चाहिए।' कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश की जनता को एहसास हो रहा है कि किस प्रकार उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है और कैसे प्रदेश को चौपट बनाया गया है....बीजेपी अपनी चिंता करें हमारी चिंता न करें।" कांग्रेस पार्टी ने अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा गया है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं। कांग्रेस ने रविवार को जारी पहली सूची में कई मौजूदा विधायकों को रिपीट किया है।

इसे भी पढ़ें: मप्र के मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को देखकर निराश हैं : कांग्रेस

 कांग्रेस की सूची जारी होने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "...कांग्रेस की सूची में मैं कुछ देखता नहीं हूं लेकिन उनकी सूची निकलने के बाद जो भगदड़ मची है वह देख रहा हूं जिसका अंदाजा कांग्रेस और बाकी लोगों को भी था... कांग्रेस की कोई तैयारी नहीं है।" भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ ने आज फ्यूज बल्बों की एक लड़ी जारी की है। इनमें से अधिकांश ज़मानत ज़ब्त होने वाले हैं। आज ही स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती। जिस प्रकार से महिलाओं और पिछड़े वर्ग की उन्होंने उपेक्षा की है उससे साफ लगता है कि उन्होंने निराशा में उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़