Himachal में कोई वित्तीय संकट नहीं है और सरकार कई सुधार कर रही है: मुख्यमंत्री, Sukhu

Sukhu
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में कोई वित्तीय संकट नहीं है और सरकार विभिन्न सुधारात्मक कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे सभी कार्य हिमाचल प्रदेश को 2027 तक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने पर केंद्रित हैं।

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य में कोई वित्तीय संकट नहीं है और सरकार विभिन्न सुधारात्मक कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे सभी कार्य हिमाचल प्रदेश को 2027 तक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि जब सुधार शुरू किए जाते हैं तो कुछ समय के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वित्तीय संकट है। 

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, राज्य में कोई वित्तीय संकट नहीं है और कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को उनका बकाया मिल रहा है, 75 वर्ष से अधिक आयु के 28,000 पेंशनभोगियों का बकाया जारी कर दिया गया है और सरकार विभिन्न सुधारात्मक कदम उठा रही है। 

सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झूठ और गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा नेताओं से अपने तथ्यों की पुष्टि करने को कहा और कहा कि गंभीर वित्तीय संकट, ड्रोन के जरिए जासूसी और शराब की दुकानों की नीलामी में अनियमितता के आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा, हम केंद्र से अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत जमा किए गए 9,200 करोड़ रुपये, पिछले साल की आपदा के लिए 9300 करोड़ रुपये और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से राज्य का 4,300 करोड़ रुपये का हिस्सा शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़