गोलियों की तड़तड़ाहट...जम्मू कश्मीर के डोडा में खड़े होकर बोले मोदी- आपके लिए मैं...

Modi
BJP
अभिनय आकाश । Sep 14 2024 1:03PM

प्रधानमंत्री मोदी ने डोडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं। यहां आने के लिए आपने घंटो सफर किया है, इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं है और चारो तरफ जोश ही जोश है।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अब कम दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में विभिन्न दलों की ओर से अपना चुनावी कैंपेन जोर शोर से चलाया जा रहा है। बीजेपी की तरफ से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज कर दिया। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जो पिछले 42 वर्षों में किसी भी प्रधान मंत्री की डोडा में पहली यात्रा है। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका ये प्यार, आपके ये आशीर्वाद मैं आपके लिए और देश के लिए दोगुनी, तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे। ये मोदी की गारंटी है।

इसे भी पढ़ें: जमीन पर बैठे PM Modi, Olympic Gold Medalist के लिए सभी को चौंकाया

प्रधानमंत्री मोदी ने डोडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं। यहां आने के लिए आपने घंटो सफर किया है, इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं है और चारो तरफ जोश ही जोश है। जम्मू-कश्मीर में आ रहा बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है। इस बार जम्मू-कश्मीर का चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे। परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रही। 

इसे भी पढ़ें: बारिश हो रही है ज्यादा तो उसे AC के रिमोट की तरह कम-ज्यादा या बंद कर सकेंगे, क्या है मिशन मौसम, जिसे मोदी सरकार ने दी मंजूर

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी का दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब लगातार आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ लगातार जारी है। बारामूला में आतंकियों को ढेर किया गया है।  किश्तवाड़ में मुठभेड़ शुरू होने के कुछ घंटों बाद, बारामूला में सेना और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। किश्तवाड़ मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। वहीं  बारामूला के तापर पाटन में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया ऑपरेशन शनिवार को शुरू हुआ। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़