'भाजपा मुख्यालय में लिखी गई ED के समन की स्क्रिप्ट', AAP का BJP पर पलटवार

atishi
ANI
अंकित सिंह । Jan 18 2024 4:20PM

आप की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि वे (भाजपा) इसके बारे में जानते हैं क्योंकि ईडी के समन की स्क्रिप्ट बीजेपी मुख्यालय में लिखी गई है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा और उनसे पूछताछ करना चाहती थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी चौथे समन में शामिल नहीं हुए। इसके बाद भाजपा की ओर से अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा गया। इसी पर अब आप का पलटवार आया है। दिल्ली की मंत्री और आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी के समन की स्क्रिप्ट बीजेपी मुख्यालय में लिखी गई है। 

इसे भी पढ़ें: Haryana में AAP को बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार समिति के प्रमुख अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी

आतिशी ने कहा कि जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पहला समन मिला तो हमने कहा था कि ये दरअसल बीजेपी का समन है। उन्होंने दावा किया कि ये बात आज बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साबित कर दी है। उन्होंने कहा है कि ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल में डालेगी। मैं भाजपा और उसके प्रवक्ताओं से पूछना चाहता हूं कि जब ईडी ने यह नहीं बताया कि अरविंद केजरीवाल को गवाह या आरोपी के रूप में बुलाया गया है तो भाजपा को कैसे पता चला कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा?

आप की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि वे (भाजपा) इसके बारे में जानते हैं क्योंकि ईडी के समन की स्क्रिप्ट बीजेपी मुख्यालय में लिखी गई है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा और उनसे पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अरविंद केजरीवाल डर गए? उन्होंने कहा कि अब आप जान गए हैं कि कौन आरोपी सलाखों के पीछे है, उसने किसे 'कट्टर ईमानदार' कहा था और कौन निकला 'कट्टर बेईमान'। उन्होंने कहा कि अगर अराजकता का कोई उदाहरण है, जिसके डीएनए में अराजकता है - वह अरविंद केजरीवाल हैं।

इसे भी पढ़ें: AAP और भगवंत मान पर कांग्रेस नेता का हमला, हिटलर की विचारधारा का कर रहे हैं पालन

भाजपा नेता ने कहा कि इन दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस ठंड में कांप रहे हैं, क्योंकि ईडी ने उन्हें समन भेजा है। अरविंद केजरीवाल को जब पहला समन भेजा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव है नहीं जा पाऊंगा। जब दूसरा समन भेजा गया तो उन्होंने कहा कि विपश्‍यना करनी है इसलिए नहीं जा पाऊंगा। जब तीसरा समन भेजा गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ गए हैं नहीं जा पाऊंगा। आज अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय से अपना समन वापस लेने को कह रहे हैं। यह हमें उस कहावत की याद दिलाते है 'उल्टा चोर-कोटर को डांटे'!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़