सुनेत्रा को उतारने का फैसला NCP की शीर्ष इकाई ने लिया, भुजबल नाराज नहीं: Ajit Pawar

Ajit Pawar
प्रतिरूप फोटो
ANI

अजित पवार ने कहा कि उनकी पत्नी को राज्यसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतारने का फैसला उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की शीर्ष इकाई ने लिया है। उन्होंने उन खबरों का खंडन किया कि वरिष्ठ सहयोगी छगन भुजबल इस कदम से नाराज हैं। सुनेत्रा ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

पुणे । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पत्नी को राज्यसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतारने का फैसला उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की शीर्ष इकाई ने लिया है। उन्होंने उन खबरों का खंडन किया कि वरिष्ठ सहयोगी छगन भुजबल इस कदम से नाराज हैं। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए राकांपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। कुछ दिन पहले ही वह बारामती से लोकसभा चुनाव हार गई थीं। फरवरी में राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल द्वारा अपनी सीट खाली करने और छह साल के पूर्ण कार्यकाल के लिए संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित होने के बाद यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया है। 

मीडिया में आई उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि कैबिनेट मंत्री भुजबल सुनेत्रा पवार के नामांकन के बाद नाराज हैं, राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के सहयोगी ने खुद उनसे कहा था कि वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष सहित कुछ लोग और ‘‘हमारे करीबी मित्र’ ऐसी खबरें फैला रहे हैं, लेकिन उनमें कोई सच्चाई नहीं है। अजित पवार ने कहा, ‘‘नामांकन के बारे में निर्णय संसदीय बोर्ड (राकांपा की प्रमुख निर्णय लेने वाली संस्था) द्वारा लिया गया और उसके बाद(सुनेत्रा पवार द्वारा) नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 

अमोल काले (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष) के निधन के कारण उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नामांकन दाखिल करने के समय शामिल नहीं हो सके। मैंने एक दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी बताया था कि वे नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि फिर भी ऐसी खबरें हैं कि राकांपा के सहयोगी भाजपा और शिवसेना के नेता नामांकन दाखिल करने के समय मौजूद नहीं थे। 

अजित पवार ने पूछा, ‘‘अगर मैंने उन्हें आमंत्रित नहीं किया होता तो वे वहां क्यों आते?’’ इससे पहले दिन में भुजबल ने पुणे में कहा था कि उनकी इच्छा सांसद बनने की है और इसीलिए वह नासिक क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे तथा राज्यसभा नामांकन के लिए भी उत्सुक थे। भुजबल इन खबरों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उच्च सदन के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वह परेशान हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या लोकसभा और राज्यसभा टिकट को लेकर उनके साथ अन्याय हुआ है, प्रमुख ओबीसी नेता ने कहा कि यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़