‘आरोग्य सेतु’ पर बोले थरूर- निगरानी राज की स्थापना के लिए कोरोना को न बनाएं बहाना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 4 2020 8:57PM
सरकार की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना अनिर्वाय बनाने से निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत में ‘निगरानी राज’ की स्थापना के लिए कोविड-19 को बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु’ऐप डाउनलोड करने की कथित अनिवार्यता पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को कहा कि भारत में ‘निगरानी राज’ की स्थापना के लिए कोविड-19 को बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सरकार की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना अनिर्वाय बनाने से निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत में ‘निगरानी राज’ की स्थापना के लिए कोविड-19 को बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए।’’
पिछले दिनोंकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया था कि ‘आरोग्य सेतु’ ऐप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं। गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप की शुरुआत की है। खबरों के मुताबिक, इस ऐप को करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं।More substantiation for my concerns about the #AarogyaSetu app from experts quoted in @guardian : https://t.co/UKXBUqyQkw
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 4, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़