जम्मू-कश्मीर में आमजनों को निशाना बना रहे आतंकवादी, 2 लोगों की गोली मारकर की हत्या
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार शाह श्रीनगर में गोल गप्पे बेचने का काम किया करता था लेकिन शनिवार को आतंकवादियों ने सिर पर गोली मार दी। जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद कुमार साह को मृत घोषित कर दिया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा से गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि आतंकवादियों ने एक बार फिर से आम नागरिकों पर गोलीबारी की है। दरअसल, श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। मृतक का नाम अरविंद कुमार साह बताया जा रहा है और वो बिहार का रहने वाला है।
इसे भी पढ़ें: मोहन भागवत ने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी पर जताई चिंता और 370 का भी किया जिक्र, बोले- पहले भेदभाव होता था
आतंकियों ने की गोल गप्पे वाले की हत्या
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार शाह श्रीनगर में गोल गप्पे बेचने का काम किया करता था लेकिन शनिवार को आतंकवादियों ने सिर पर गोली मार दी। जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद कुमार साह को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने इलाके को घेराकश्मीर जोन पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के अलावा पुलवामा में भी आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के सगीर अहमद की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।#UPDATE | Non-local labourer Sagir Ahmad of Saharanpur, UP who was critically injured in a terror attack in Pulwama, also succumbed to his injuries. Search operations are in progress: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) October 16, 2021
इसे भी पढ़ें: CWC में 3 प्रस्ताव हुए पारित, कांग्रेस ने चीन, मादक पदार्थ, जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरा
पिछले दो हफ्तों में आतंकवादियों ने 9 आम नागरिकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या की है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनगर में आज आतंकी हमले में स्ट्रीट वेंडर अरविंद कुमार की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक नागरिक को निशाना बनाए जाने का एक और मामला है। अरविंद कुमार कमाई के अवसरों की तलाश में श्रीनगर आए थे और उनकी हत्या कर दी गई। यह घोर निंदनीय है।
Strongly condemn the killing of street vendor Arvind Kumar in a terror attack in Srinagar today. This is yet another case of a civilian being targeted like this. All Arvind Kumar did was come to Srinagar in search of earning opportunities & it’s reprehensible that he was murdered
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 16, 2021
अन्य न्यूज़