अमरनाथ गुफा के पास भयानक हादसा, बादल फटने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू जारी, पीएम ने जताया दुख

amarnath incident
ANI
अंकित सिंह । Jul 8 2022 10:48PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना को लेकर बात की और कहा कि प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 लोगों की मृत्यु हुई है और 48 लोग घायल हैं। इसके अलावा कई लोगों के लापता होने की भी खबर है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इस घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए है जबकि तीन लोगों को बचाया गया है। पुलिस, सेना तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं। इसके अलावा बचाव और राहत अभियान में भारतीय वायु सेना ने भी अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है। भारी बारिश के बीच शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटा है। उत्तरी सेना कमान ने कहा है कि भारतीय सेना ने निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में यात्रियों की सहायता के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों सहित 6 बचाव दल कार्य शुरू किए है। 

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में आज हुए बादल फटने के मद्देनजर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253

कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240

श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ में बादल फटने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख

हरसंभव मदद दी जा रही है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना को लेकर बात की और कहा कि प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।’’

अमित शाह ने बचाव अभियान तेजी से चलाने का निर्देश दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय बलों और जम्मू कश्मीर प्रशासन को निर्देश दिया कि अमरनाथ गुफा के आधार शिविर के पास बादल फटने की घटना से प्रभावित हुए लोगों को बचाने के लिए तीव्र गति से अभियान चलाया जाए। शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा, “बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।” 

इसे भी पढ़ें: 'सीमा पार लगभग 150 आतंकवादी मौजूद', DGP बोले- अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

LG का ट्वीट

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ट्वीट कर कहा कि श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भेजता हूं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधान मंत्री और माननीय गृह मंत्री से बात की और घटना के बारे में जानकारी दी। माननीय पीएम और माननीय एचएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। सीआरपीएफ बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई है और तीर्थयात्रियों की मदद कर रही है। घायलों को बचाने के लिए एएलएच हेलिकॉप्टर कार्रवाई में जुटे हैं।

श्राइन बोर्ड का बयान

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीशवार कुमार ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमारा ध्यान तीर्थयात्रियों को बचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर है। एनडीआरएफ हेल्पलाइन नंबर सक्रिय हैं। बचाव कार्य चल रहा है। सेना के हेलीकॉप्टर भी कार्रवाई में हैं। तलाशी अभियान जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़