चांदनी चौक के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से उपजा तनाव, इलाके में भारी सुरक्षा तैनात
पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। इस बारे में और जानकारी का इंतजार है। पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में दो क्रॉस एफआईआर के और एक मंदिर में तोड़फोड़ करने और क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के प्रसास के तीन एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
नई दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली के चावड़ी बाजार के निकट पार्किंग को लेकर उपजा विवाद देखते ही देखते सांप्रादयिक तनाव में तब्दील हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय गुप्ता और आस मोहम्मद नामक दो लोगों के बीच पार्किग को लेकर हाथापाई हो गई। आस मोहम्मद ने संजय गुप्ता के घर के बाहर अपना स्कूटर पार्क किया था। जिसको लेकर दोनों में हुए झगड़े के बाद विवाद बढ़ गया। झगड़ा बढ़ने के बाद एक समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर दी। धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद चावड़ी बाजार के लाल कुंआ इलाके में तनाव की स्थिति है। खबर के मुताबिक विवाद इतना बढ़ गया की पुलिस को वहां अपने और पैरामिलिट्री के एक हजार जवानों की तैनाती करनी पड़ी। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा मजबूत कर दी है। केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक के सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने आज सुबह हौज काजी इलाके का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें: तबरेज की हत्या के विरोध में मेरठ में निकला जुलूस, हंगामें के बाद शहर में धारा 144 लागू
पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। इस बारे में और जानकारी का इंतजार है। पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में दो क्रॉस एफआईआर के और एक मंदिर में तोड़फोड़ करने और क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के प्रसास के तीन एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: मेरठ में हिन्दू परिवार के पलायन को लेकर बोले योगी, हम सत्ता में हैं, कौन करेगा पलायन?
Delhi: Union Minister & Chandni Chowk MP, Dr Harsh Vardhan visited Hauz Qazi area this morning, where a clash broke out between 2 groups over parking, and a temple was vandalised in the locality on Sunday night. Security in the area has been tightened. pic.twitter.com/HIj3WY8rvB
— ANI (@ANI) July 2, 2019
अन्य न्यूज़