तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने ‘परिवारवाद’ को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री के टी रामाराव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि एक ‘‘बेहतरीन क्रिकेटर’ के पिता तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री के टी रामाराव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि एक ‘‘बेहतरीन क्रिकेटर’ के पिता तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं। शाह मुनुगोड़े में एक जनसभा सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे है। रामा राव ने मुनुगोड़े विधानसभा सीट से विधायक के तौर पर हाल में इस्तीफा देने वाले के. राजगोपाल रेड्डी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि दौरे पर आए गणमान्य व्यक्ति ‘‘उस सज्जन के लिए प्रचार भी करेंगे, जिनका भाई एक सांसद है।’’
इसे भी पढ़ें: पूनम पांडे का मन हुआ खराब, सड़कों पर निकल पड़ी गोलगप्पे खाने, रीविलिंग ड्रेस पहन कर बोल्ड अंदाज में खाई पानी पूरी
रेड्डी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले हैं। रामा राव ने ट्वीट किया, ‘‘जमीनी स्तर पर काम करके ऊपर तक पहुंचे और (केवल योग्यता के आधार पर) बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) सचिव बने ‘‘बेहतरीन क्रिकेटर’’ के पिता आज तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत के मंत्री ने करवा चौथ को लेकर दिया विवादित बयान, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
वह एक ऐसे सज्जन के लिए प्रचार करेंगे, जिनका भाई सांसद है और जिनकी पत्नी विधान परिषद की सदस्य बनने की उम्मीदवार रही हैं और वह (अमित शाह) परिवारवाद पर व्याख्यान देंगे और हमारा ज्ञानवर्धन करेंगे।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया कि तेलंगाना के लोग अमित शाह सेयह जानने के लिए उत्सुक हैं कि गुजरात सरकार के बिल्कीस बानो मामले में दोषियों को रिहा करने का फैसला क्यों किया।
अन्य न्यूज़