तेलंगाना में कोविड-19 से तीन की मौत, संक्रमण के 352 ताजा मामले सामने आए

telangana

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि बृहस्पतिवार की रात तक कुल 3,301 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और प्रदेश में अभी 2,531 मरीजों का इलाज चल रहा है।

हैदराबाद। तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 352 मामले सामने आए और इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,027 हो गई और मरने वालों की संख्या 195 पर पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ टकराव मामले में केंद्र सरकार के प्रति KCR ने दिखाई एकजुटता, कहा- तेलंगाना के लोग साथ हैं

ताजा सामने आए 352 मामलों में से 302 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र के हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि बृहस्पतिवार की रात तक कुल 3,301 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और प्रदेश में अभी 2,531 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़