PM मोदी से KCR ने की मुलाकात, तेलंगाना के लंबित मुद्दों पर हुई चर्चा
केसीआर के नाम से चर्चित राव ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
नयी दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य को कोष मुहैया कराने और कृष्णा-गोदावरी नदियों को जोड़ने की मांग के अलावा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक के तहत लंबित मुद्दों पर चर्चा की। केसीआर के नाम से चर्चित राव ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव ने शाह से की मुलाकात
तेलंगाना सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक घंटे से अधिक समय तक रहे और इस दौरान 23 मामलों पर ज्ञापन सौंपा। भाजपा के मई महीने में केंद्र की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के बाद राव की मोदी और शाह से यह पहली मुलाकात थी।
Hon'ble Chief Minister Sri K. Chandrashekar Rao met Hon'ble Prime Minister Sri @NarendraModi Ji today in New Delhi and discussed various issues pertaining to the State. pic.twitter.com/JjEuynnOg9
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) October 4, 2019
अन्य न्यूज़