नीतीश 15 साल से CM, डबल इंजन की सरकार भी, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं हुआ दूर: तेजस्वी

tejashwi yadav

उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तोउन्हें (युवाओं को) फॉर्म भरने की फीस और परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया भी दिया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों और जाति के लोगों को साथ लेकर चलेगी।

नवादा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में विकास एवं रोजगार का वादा दोहराते हुए शुक्रवार को दावा किया कि 15 साल से राज्य में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे और डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है। तेजस्वी ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब बिहार के लोग परेशान हो रहे थे तब नीतीश कुमार 144 दिन तकअपने घर में रहे। बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए राजद नेता ने कहा, ‘‘लेकिन अब वह अपने घर से बाहर हैं, क्यों? तब भी कोरोना था और अब भी कोरोना है। लेकिन अब उन्हें वोट चाहिए तो वे घर से बाहर निकल चुके हैं।’’ तेजस्वी ने कहा ‘‘नौ नवंबर को लालू जी की रिहाई हो रही है। एक मामले में जमानत पहले हो गई है। एक आखिरी मामले में भी नौ नवंबर को (जमानत) मिल जायेगी। उसी दिन मेरा जन्मदिन भी है और 10 तारीख को नीतीश जी की विदाई होगी।’’ तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि 15 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है। उन्होंने स्थानीय में लोगों से पूछा कि 15 साल से डबल इंजन की सरकार है लेकिन क्या ब्लॉक या जिला में कोई काम बिना चढ़ावा दिए होता है? तेजस्वी ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा ‘‘ क्या 15 साल में नीतीश जी ने आपको रोजगार दिया, पलायन रोका? उन्होंने राज्य में कितने उद्योग धंधे लगवाए?’’ उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश जी कहते हैं कि बिहार समंदर के किनारे नहीं है इसलिए यहां उद्योग नहीं लग सकता। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि लालू जी ने रेल मंत्री रहते हुए प्रदेश में रेल कारखाना लगवाए या नहीं लगवाए?’’ 

इसे भी पढ़ें: विपक्ष ने 15 साल के शासन में सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया: मोदी

तेजस्वी ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा दोहराते हुए कहा ‘‘वे हमसे पूछते हैं कि पैसा कहां से आयेगा?’’ महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा ‘‘बिहार सरकार का बजट 2.13 लाख करोड़ रूपये का है और नीतीश कुमार 60 प्रतिशत राशि ही खर्च कर पाते हैं। बजट का 40 फीसदी पैसा खर्च नहीं हो पाता और इस प्रकार से 80 हजार करोड़ रूपये बचा रह जाता है। फिर भी वे हमसे पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा?’’ उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तोउन्हें (युवाओं को) फॉर्म भरने की फीस और परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया भी दिया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों और जाति के लोगों को साथ लेकर चलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़