नीतीश 15 साल से CM, डबल इंजन की सरकार भी, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं हुआ दूर: तेजस्वी
उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तोउन्हें (युवाओं को) फॉर्म भरने की फीस और परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया भी दिया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों और जाति के लोगों को साथ लेकर चलेगी।
तेजस्वी ने कहा ‘‘नौ नवंबर को लालू जी की रिहाई हो रही है। एक मामले में जमानत पहले हो गई है। एक आखिरी मामले में भी नौ नवंबर को (जमानत) मिल जायेगी। उसी दिन मेरा जन्मदिन भी है और 10 तारीख को नीतीश जी की विदाई होगी।’’ तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि 15 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है। उन्होंने स्थानीय में लोगों से पूछा कि 15 साल से डबल इंजन की सरकार है लेकिन क्या ब्लॉक या जिला में कोई काम बिना चढ़ावा दिए होता है? तेजस्वी ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा ‘‘ क्या 15 साल में नीतीश जी ने आपको रोजगार दिया, पलायन रोका? उन्होंने राज्य में कितने उद्योग धंधे लगवाए?’’ उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश जी कहते हैं कि बिहार समंदर के किनारे नहीं है इसलिए यहां उद्योग नहीं लग सकता। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि लालू जी ने रेल मंत्री रहते हुए प्रदेश में रेल कारखाना लगवाए या नहीं लगवाए?’’CM says Bihar is a landlocked state so factories can't be established in absence of sea. Nitish Ji, you're tired now & can't handle Bihar. Punjab, Rajasthan & Haryana are also landlocked states, yet our people go there to work as they have factories: RJD Leader Tejashwi Yadav https://t.co/X01SdXA1Pg pic.twitter.com/TbcrdvJtny
— ANI (@ANI) October 23, 2020
इसे भी पढ़ें: विपक्ष ने 15 साल के शासन में सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया: मोदी
तेजस्वी ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा दोहराते हुए कहा ‘‘वे हमसे पूछते हैं कि पैसा कहां से आयेगा?’’ महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा ‘‘बिहार सरकार का बजट 2.13 लाख करोड़ रूपये का है और नीतीश कुमार 60 प्रतिशत राशि ही खर्च कर पाते हैं। बजट का 40 फीसदी पैसा खर्च नहीं हो पाता और इस प्रकार से 80 हजार करोड़ रूपये बचा रह जाता है। फिर भी वे हमसे पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा?’’ उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तोउन्हें (युवाओं को) फॉर्म भरने की फीस और परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया भी दिया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों और जाति के लोगों को साथ लेकर चलेगी।
अन्य न्यूज़