तेजस्वी की मांग, सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए बिहार में प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 26 2020 10:09AM
राजद की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ तेजस्वी ने दिवंगत अभिनेता के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से पटना के राजीव नगर मुहल्ला स्थित उनके पैतृक निवास पर मुलाकात की और राजूपत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम रखे जाने की मांग की है। राजद की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ तेजस्वी ने दिवंगत अभिनेता के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से पटना के राजीव नगर मुहल्ला स्थित उनके पैतृक निवास पर मुलाकात की और राजूपत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
तेजस्वी ने सुशांत के पिता के.के. सिंह और उनके चचेरे भाई और विधायक नीरज सिंह बबलू से मुलाकात की और कहा कि दिवंगत अभिनेता ने अपने छोटे से करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया। उन्होंने मांग की कि बिहार में प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए। उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय अभिनेता 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इससे पूर्व कई प्रमुख हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता के आवास जाकर उनके शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की है।मशहूर अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के आवास पहुँच श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त की। कम उम्र में उन्होंने ऊँचाइयाँ प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 25, 2020
हमारी माँग है कि बिहार में बनने वाली फ़िल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो। pic.twitter.com/yFMeUHUuh5
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़