तेजस्वी ने किया दावा: बिहार में आठ महीने बाद RJD की बनेगी सरकार
तेजस्वी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में कोई भी हमें हराने वाला नहीं है। आठ महीने बाद आपकी सरकार बनने वाली है।” यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गरीबों, अत्यंत पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जातियों से जुड़ने की सलाह दी।
पटना। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनावी बिगुल बजाते हुए रविवार को यहां से अपनी राज्यव्यापी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी इस साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में सरकार बनाएगी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि राजद सरकार गरीबी मिटाएगी और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, उद्योग-विशिष्ट समूहों और पर्यटन को विकसित करके रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
Tejashwi Yadav, RJD at 'Berozgari Hatao Yatra' in Patna: Bihar has highest number of youths but unfortunately it also has the highest unemployment rate in country which is 11.47%. We're fighting to provide you jobs but CM Nitish Kumar ji is busy in saving his job by selling Bihar https://t.co/4yMUhg5ccq pic.twitter.com/v7x2W4GS1S
— ANI (@ANI) February 23, 2020
तेजस्वी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आगामी चुनावों में कोई भी हमें हराने वाला नहीं है। आठ महीने बाद आपकी सरकार बनने वाली है।” यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गरीबों, अत्यंत पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जातियों से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी की सरकार तभी बनेगी जब कृष्ण की तरह हम सुदामा के पैर धोने के लिए तैयार होंगे और भगवान राम की तरह शबरी के जूठे बेर खायेंगे।’’
अन्य न्यूज़