मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल के लिए डांटे जाने पर किशोरी ने की आत्महत्या
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14 2024 10:21AM
अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 15 वर्षीय लड़की ने मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताने के लिए अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद कथित तौर पर जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अंबरनाथ इलाके में रहने वाली किशोरी ने 26 सितंबर को चूहे मारने वाली दवा खा ली थी। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़