Tamil Nadu: पीएम मोदी ने कोयंबटूर में रोड शो किया, 1998 बम विस्फोट में मारे गए 58 लोगों को दी श्रद्धांजलि

modi raod show
ANI
अंकित सिंह । Mar 18 2024 7:57PM

कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1998 के कोयंबटूर सिलसिलेवार बम विस्फोट पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें 58 लोगों की जान चली गई थी। 1998 कोयंबटूर बम विस्फोट शनिवार, 14 फरवरी 1998 को भारत के तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगातार 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए और उनके स्वागत में पारंपरिक संगीत बजाया गया। जैसे ही मोदी ने एक खुले वाहन में अपना रोड शो शुरू किया, सड़क के दोनों ओर इकट्ठा हुए लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की और उनके स्वागत में नारे लगाए। उनमें से कई लोगों ने उत्साहपूर्वक उनकी ओर नृत्य किया और हाथ हिलाया। यह पहली बार है जब मोदी ने यहां रोड शो किया है। भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई, केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन, और कोयंबटूर दक्षिण विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन मोदी के साथ थीं।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Elections 2024| लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू, जानें क्या होता है इसका अर्थ

कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1998 के कोयंबटूर सिलसिलेवार बम विस्फोट पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें 58 लोगों की जान चली गई थी। 1998 कोयंबटूर बम विस्फोट शनिवार, 14 फरवरी 1998 को भारत के तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में हुआ था। 12 किलोमीटर (7.5 मील) के दायरे में 11 स्थानों पर हुए 12 बम हमलों में कुल 58 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए थे। इस्तेमाल किए गए विस्फोटक टाइमर उपकरणों द्वारा सक्रिय जिलेटिन की छड़ें पाए गए और कारों, मोटरसाइकिलों, साइकिलों, दोपहिया वाहनों के साइडबॉक्स, डेनिम और रेक्सिन बैग और फलों की गाड़ियों में छुपाए गए थे। कई बम जो विस्फोट करने में विफल रहे, उन्हें सेना, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और तमिलनाडु कमांडो स्कूल के बम निरोधक दस्तों द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने शक्ति वाले बयान पर दी सफाई, बोले- मोदी ने मेरी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानसंत्री लगातार दक्षिण भारत पर फोकस कर रहे हैं। भाजपा के 370 पार वाले लक्ष्य को हासिल करने में दक्षिण का बड़ा योगदान हो सकता है। यही कारण है कि पीएम सहित पार्टी के तमाम नेता दक्षिण में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर हिन्दू धर्म में समाहित ‘शक्ति’ के विनाश का ऐलान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नारी और शक्ति का हर उपासक उसे इसका जवाब देगा। शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कल मुंबई में इंडी गठबंधन की तरफ से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का उन्होंने ऐलान कर दिया है। अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़