तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी के निधन पर शोक जताया

Tamil Nadu CM
ANI

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा, ‘‘बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या से गहरा सदमा लगा है, और दुखी हूं। हिंसा के ऐसे कृत्यों का नागरिक समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया और कहा कि इस तरह के कृत्यों का नागरिक समाज में कोई स्थान नहीं है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार को मुंबई में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा, ‘‘बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या से गहरा सदमा लगा है, और दुखी हूं। हिंसा के ऐसे कृत्यों का नागरिक समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार और पार्टी सहयोगियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’ गोली लगने के बाद सिद्दीकी (66) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़