एक ओर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत, दूसरी ओर अखिलेश ने न्याय यात्रा से बना ली दूरी

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । Jan 17 2024 7:01PM

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के हिस्सा हैं। दोनों ही दलों के बीच मुख्यतः उत्तर प्रदेश को लेकर सीट बंटवारे में समझौता होने की उम्मीद है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारा एक टेढ़ी खीर मानी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं की बैठक हुई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत की है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बैठक के बाद कहा कि हमने एक-दूसरे के साथ हर सीट की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने से पहले गठबंधन हो जाएगा। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि हमने आधा रास्ता तय कर लिया है और बाकी आधा रास्ता भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Kashi के पंडितों ने Saryu Ghat पर कराई विशेष पूजा, Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान कर रहे हैं 121 आचार्य

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के हिस्सा हैं। दोनों ही दलों के बीच मुख्यतः उत्तर प्रदेश को लेकर सीट बंटवारे में समझौता होने की उम्मीद है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारा एक टेढ़ी खीर मानी जा रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि समाजवादी हर हाल में 65 से ज्यादा सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं, कांग्रेस 25 से कम सीटों पर तैयार नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को भी फाइनल करने की शुरुआत कर दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारा कैसे हो पता है।

इसे भी पढ़ें: CM Yogi ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिया बड़ा बयान, कहा- राम मंदिर आंदोलन की वजह से संन्यासी हूं

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पश्चिम में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल की अपनी अलग पकड़ है। राष्ट्रीय लोक दल भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस को ढटका देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘न तो कांग्रेस हमें अपने कार्यक्रमों में बुलाती है, न ही भाजपा।’’ यादव ने पार्टी कार्यालय से ‘‘संविधान बचाओ, देश बचाओ समाजवादी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) यात्रा’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा डॉ. भीम राव आंबेडकर, डॉ. राम मनोहर लोहिया और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने पुराने समाजवादियों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है और यह यात्रा राज्य के कई जिलों से गुजरेगी। इसमें पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और ऊंची जातियों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़