क्रिकेट के मैदान में बच्चे के द्वारा बॉल उठाने पर तालिबानी सजा? गुजरात में दबंगों ने दबंगई में काट डाला दलित का अंगूठा

knife blood
pixabay free image
रेनू तिवारी । Jun 6 2023 11:38AM

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के पाटन जिले में ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसका अंगूठा काट दिया क्योंकि उसके भतीजे ने रविवार को एक स्कूल के खेल के मैदान में मैच के दौरान क्रिकेट की गेंद उठाई।

गुजरात में क्रिकेट मैच के दौरान भतीजे द्वारा गेंद उठाने पर ग्रामीणों ने दलित व्यक्ति का अंगूठा काट दिया। इस घटना ने सभी को हारान कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के पाटन जिले में ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसका अंगूठा काट दिया क्योंकि उसके भतीजे ने रविवार को एक स्कूल के खेल के मैदान में मैच के दौरान क्रिकेट की गेंद उठाई।

इसे भी पढ़ें: बर्थडे बॉय को 10 हजार का खाना खाकर दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, चाकू केक पर नहीं लड़के की गर्दन पर चला

यह घटना जिले के काकोशी गांव में उस समय हुई जब स्कूल के खेल के मैदान में क्रिकेट मैच देखने के दौरान लड़के ने गेंद उठा ली। इस पर आरोपी भड़क गया और लड़के को धमकाने लगा। अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर दलित समुदाय के सदस्यों का अपमान करने और डराने के इरादे से लड़के पर जातिसूचक शब्द भी बोले गए। अधिकारी के अनुसार, जब लड़के के चाचा धीरज परमार ने गालियों पर आपत्ति जताई, तो मामला फिलहाल सुलझा लिया गया। लेकिन बाद में उसी शाम धारदार हथियारों से लैस सात लोगों के एक समूह ने शिकायतकर्ता धीरज और उसके भाई कीर्ति पर हमला कर दिया। समाचार एजेंसी बताया कि एक आरोपी ने कीर्ति का अंगूठा काट दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers के आरोपों के बाद Brijbhusham Singh के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 गवाहों के बयान किए दर्ज

 

अधिकारी ने कहा कि धारा 326 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और एससी और एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़