Congress से बदला लेने के लिए हरियाणा में AAP ने उतारे उम्मीदवार, प्रदेश में खाता भी नहीं खुलने पर स्वाति मालीवाल ने कसा तंज

AAP
ANI
अभिनय आकाश । Oct 8 2024 2:41PM

राज्यसभा सांसद ने पूछा कि क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह राज्य की 90 में से 47 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 38 सीट पर आगे है। वहीं आम आदमी पार्टी को हरियाणा में निराशा हाथ लगी है। अब पूरे मामले को लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे बीजेपी एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज इंडिया अलायन्स से ग़द्दारी करके कांग्रेस की वोट काट रहे हैं! सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। 

इसे भी पढ़ें: Gurgaon Election Result: पटौदी में बिमला, सोहना में तेजपाल, बादशाहपुर से नरबीर, चारों सीटों पर भाजपा आगे

राज्यसभा सांसद ने पूछा कि क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में भी बड़ा दांव खेला था और 90 में से 88 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन लगता है कि हरियाणा के लोगों को आप रास नहीं आई। 

इसे भी पढ़ें: मेरे लिए मोनिका बेदी, हेमा मालिनी, राधे मां सभी 'देवियां' हैं, मोनिका ने कोई अपराध नहीं कियाः आचार्य प्रमोद कृष्णम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनाव नतीजे अद्यतन करने में ‘विलंब’ को लेकर कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद उस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य चुनावों में अपनी आसन्न हार के लिए बहाने बनाने का प्रयास कर रही है। सत्तारूढ़ पार्टी ने यह विश्वास भी जताया कि वह हरियाणा में ऐतिहासिक विजय हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़