सुषमा का पाक को सख्त संदेश, कहा- SAARC सम्मेलन में भाग नहीं लेगा भारत
सुषमा ने कहा कि भारत कई वर्षों से करतारपुर गलियारे के लिए पूछ रहा था, जिस पर पाकिस्तान ने अभी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है
विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने पाकिस्तान को एक बार फिर फटकारते हुए कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं जा सकती है। सुषमा ने कहा कि भारत कई वर्षों से करतारपुर गलियारे के लिए पूछ रहा था, जिस पर पाकिस्तान ने अभी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो जाएगी क्योंकि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं जा सकती है।
India had been asking for Kartarpur corridor for many years, to which Pakistan has responded positively only now. But it doesn’t mean that bilateral dialogue will start because terror & talks can’t go together : Smt. @SushmaSwaraj pic.twitter.com/04PftmqwdW
— BJP (@BJP4India) November 28, 2018
सुषमा स्वराज ने आगे कहा कि सार्क शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान द्वारा PM मोदी को निमंत्रण पर इस वक्त हम कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियों को नहीं रोकता है, तब तक कोई वार्ता नहीं होगी, इसलिए हम सार्क में भाग नहीं लेंगे।
EAM Sushma Swaraj: We are not responding to it( invitation by Pakistan for SAARC summit) positively because as I said unless and until Pakistan stops terror activities in India, there will be no dialogue, so we will not participate in SAARC pic.twitter.com/ufb2H9UDuD
— ANI (@ANI) November 28, 2018
यह भी पढें: राजनाथ सिंह की हुंकार, कहा- किसी में भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं
बता दे कि सार्क में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने वाले थे। इससे पहले सुषमा को पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था पर सुषमा ने असमर्थता जताते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल एवं एच एस पुरी को पाक भेजने का फैसला किया था।
अन्य न्यूज़