सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़े मामले में 14 नवंबर को आएगा सुप्रीम फैसला
सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं के मंदिर में जाने की अनुमति दिए जाने के बाद पिछले साल केरल में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे। सुप्रीम कोर्ट 2018 के उस आदेश के खिलाफ दायर लगभग 65 पुनरीक्षण याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा।
सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को अनुमति देने वाले अपने आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग कर रही याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को फैसला सुनाएगा। सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को केरल के सबरीमाला मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति हो या नहीं इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा।
Supreme Court to pronounce its judgement tomorrow on review petitions against the verdict allowing entry of women of all age groups into the #Sabarimala temple. pic.twitter.com/sjUNmm51GE
— ANI (@ANI) November 13, 2019
बता दें कि कोर्ट द्वारा महिलाओं के मंदिर में जाने की अनुमति दिए जाने के बाद पिछले साल केरल में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे। सुप्रीम कोर्ट 2018 के उस आदेश के खिलाफ दायर लगभग 65 पुनरीक्षण याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा। इनमें नेशनल अयप्पा डिवोटीज़ (वुमेन) एसोसिएशन, नायर सर्विस सोसायटी और ऑल केरल ब्राह्मण एसोसिएशन की याचिकाएं शामिल हैं।
अन्य न्यूज़