सुन्नी वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला, अयोध्या मामले पर रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से किया इंकार
अभिनय आकाश । Nov 26 2019 1:31PM
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या मामले पर पुनर्विचार अर्जी नहीं दाखिल करने का निर्णय लिया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के सात में से छह सदस्यों ने याचिका देने के खिलाफत की जबकि एक सदस्य ने याचिका देने की बात कही।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा राम मंदिर मामले को लेकर रिव्यू पिटीशन में जाने की बात के बीच सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या मामले पर पुनर्विचार अर्जी नहीं दाखिल करने का निर्णय लिया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के सात में से छह सदस्यों ने याचिका देने के खिलाफत की जबकि एक सदस्य ने याचिका देने की बात कही।
Around 100 eminent Muslim personalities including Shabana Azmi and Naseeruddin Shah opposed the move of challenging the SC's verdict in the decades-long Ayodhya dispute asserting that keeping the matter alive will not help the community
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/oKVx73imhY pic.twitter.com/avdm83RkUi
बता दें कि अयोध्या पर सुप्रीम फैसले के बाद लगातार पुनर्विचार की मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष में संशय बना हुआ था। एक तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से पुनर्विचार दाखिल किए जाने की बात कही जा रही थी तो वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड पर राय बंटी हुई नजर आ रही थी। जिसके बाद आज अयोध्या मामले में पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्डकी लखनऊ में बैठक हुई। यह बैठक काफी अहम थी क्योंकि इसमें ही सुन्नी वक्फ बोर्ड ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रिव्यू पिटिशन के फैसेल के साथ जाएगा या नहीं इस पर फैसला होना था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़