दिल्ली में इंटरनेट सेवायें बाधित होने पर सुनील मित्तल ने कहा, सरकार के निर्देश पर ऐसा किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के बाद मित्तल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि इस बारे में सरकार की ओर से आदेश दिया गया था और हम सिर्फ उसका अनुपालन कर रहे थे।’
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के बारे में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि कंपनी द्वारा सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुये ऐसा हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के बाद मित्तल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बारे में सरकार की ओर से आदेश दिया गया था और हम सिर्फ उसका अनुपालन कर रहे थे।’’
Sunil Bharti Mittal, Founder Chairman, Bharti Airtel, on internet services halted in some parts of Delhi : We are bound by the order of the government. We are following their order. pic.twitter.com/Q7Qtd6u97H
— ANI (@ANI) December 19, 2019
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तक दिल्ली के कुछ इलाकों... मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एयरटेल और रिलायंस जियो की सेवाएं भी शुरू हो गई हैं।
अन्य न्यूज़