गन्ना मंत्री ने चीनी मिल मालिकों से की सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज कराने की अपील
राणा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इनमें से ज्यादातर परिसरों में उन लोगों को ठहराया जा रहा है, जो दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से आए हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिल मालिकों का यह कदम कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में न सिर्फ मददगार होगा बल्कि यह मानवता की महान सेवा भी होगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने उत्तर प्रदेश के सभी चीनी मिल मालिकों से राज्य की सभी कचहरियों और पुलिस थानों समेत विभिन्न सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज करने की अपील की है। गन्ना विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने राज्य के सभी चीनी मिल मालिकों से अपील की है कि वह देशहित में राज्य के सभी कलेक्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तहसीलों एवं विकासखंड भवनों और पुलिस थानों इत्यादि को फौरन सैनेटाइज करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करें।
राणा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इनमें से ज्यादातर परिसरों में उन लोगों को ठहराया जा रहा है, जो दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से आए हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिल मालिकों का यह कदम कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में न सिर्फ मददगार होगा बल्कि यह मानवता की महान सेवा भी होगी। इस मुश्किल वक्त में हम सभी अपने देश और इंसानियत को बचाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।
अन्य न्यूज़