कोटा जैसी घटनाओं को रोकने के लिये राज्य एवं केंद्र सामूहिक प्रयास करें: ओम बिरला

state-and-center-make-collective-efforts-to-prevent-incidents-like-quota-says-om-birla
[email protected] । Jan 2 2020 8:36PM

ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि वह विशेषज्ञों का एक दल भेजे जो इस बात पर विचार करे कि ऐसी मौतों को किस प्रकार से रोका जा सकता है। अशोक गहलोत ने हर्षवर्धन से कोटा के सरकारी अस्पताल का दौरा करने तथा वहां की व्यवस्थाएं व्यक्तिगत रूप से देखने का आग्रह किया है।

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा स्थित चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की मौत को दुखद घटना बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर काम करें और एक सामूहिक प्रयास हो। बिरला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोटा मेरा लोकसभा क्षेत्र है और कोई भी ऐसी घटना मुझे कष्ट पहुंचाती है। मैं खुद वहां गया था। इस विषय पर राज्य सरकार से भी आग्रह किया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन से भी मेरी बात हुई है कि किस प्रकार से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर काम कर सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर हैं। जो राज्य के स्तर के कार्य हैं, उनका राज्य सरकार को इंतजाम करना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा राज्य का विषय है, ऐसे में राज्य सरकार से भी आग्रह किया है कि वे प्रस्ताव तैयार करके केंद्र को भेजे। उन्होंने कहा, ‘‘कैसे व्यापक चिकित्सा सुविधा का इंतजाम किया जा सकता है, राज्य सरकार उसकी व्यवस्था करे। आंकड़ों में जाने की बजाए यह कोशिक करे कि किस प्रकार से नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोका जा सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: कोटा के अस्पताल में लापरवाही के कारण मासूम बच्चों की मौत शर्मनाक: भाकपा

ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि वह विशेषज्ञों का एक दल भेजे जो इस बात पर विचार करे कि ऐसी मौतों को किस प्रकार से रोका जा सकता है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से कोटा के सरकारी अस्पताल का दौरा करने तथा वहां की व्यवस्थाएं व्यक्तिगत रूप से देखने का आग्रह किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़